Motihari: बीआरसी से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की चोरी

राजापुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में भारी चोरी की घटना सामने आयी है.

By AMRITESH KUMAR | January 5, 2026 4:06 PM

Motihari: कोटवा. राजापुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में भारी चोरी की घटना सामने आयी है.चोरों ने विद्यालयों को आवंटित किए जाने वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सहित आवश्यक कागजात पर हाथ साफ कर दिया.बताया जा रहा है कि यह सभी सामग्री मात्र दो दिन पूर्व ही विभाग द्वारा विद्यालयों में वितरण के लिए बीआरसी में भेजी गई थी.चोरी गई सामग्री में छह पीस बड़े स्पीकर, पांच पीस छोटे स्पीकर, दो पीस की बोर्ड,दो पीस तबला सहित कुछ महत्वपूर्ण कागजात शामिल हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब बीआरसी कर्मी कार्यालय पहुंचे और स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ पाया.अंदर रखे गए सामान बिखरे हुए थे और कई कीमती उपकरण गायब थे. मामले की सूचना मिलते ही बीईओ आनंद मोहन बिहारी ने कोटवा थाना को लिखित आवेदन दिया. इसके बाद सदर एसडीपीओ-2 जितेश पाण्डेय स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान बीआरसी परिसर के पीछे स्थित फुलवारी से दो स्पीकर और कुछ कॉपियां बरामद की गई हैं. सदर एसडीपीओ-2 जितेश पाण्डेय ने बताया कि कुछ सामान की रिकवरी हो चुकी है, शेष सामान और चोरी में शामिल चोरों की तलाश तेज कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है