Motihari SP के नाम पर बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, मांगता है पैसा, DSP ने Video जारी कर लोगों को किया सतर्क

Motihari SP: साइबर थाना ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके पास इस तरह के किसी फर्जी मैसेज की सूचना आती है, तो वे तुरंत साइबर थाना को इसकी जानकारी दें और किसी भी परिस्थिति में ऐसे संदेशों के झांसे में न आएं.

By Paritosh Shahi | June 14, 2025 6:41 PM

Motihari SP, सुजीत पाठक, मोतिहारी: मोतिहारी में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अज्ञात साइबर अपराधियों ने मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. इस फेक अकाउंट के जरिए मैसेंजर से लोगों को मैसेज भेजकर उनसे पैसों की मांग की जा रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-14-at-6.18.50-PM.mp4

क्या बोले साइबर डीएसपी

मामला संज्ञान में आते ही मोतिहारी साइबर थाना सक्रिय हो गया और इस संबंध में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से कई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई हैं, जिनमें उनका असली फोटो लगाकर लोगों को ठगा जा रहा है.

अपराधी खुद को एसपी बताकर लोगों से मैसेंजर पर संवाद स्थापित करते हैं और किसी न किसी बहाने से पैसों की डिमांड करते हैं. डीएसपी परासर ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) से संबंधित फर्जी आईडी की डिटेल्स मांगी गई हैं. जल्द ही इन फर्जी अकाउंट्स के संचालकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

जल्द पकड़ा जायेगा आरोपी

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अधिकारी इस तरह से पैसे की मांग नहीं करता. यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और गोपनीयता पर भी सीधा प्रहार है. साइबर सेल इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया गया है.