Motihari: महिला की मौत मामले में आरोपित सास गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को जलवाटोली गांव से दहेज हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
Motihari: डुमरियाघाट. पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को जलवाटोली गांव से दहेज हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अभियुक्त शमीना खातून है, जो उतरी हुसैनी पंचायत के जलवाटोली गांव की निवासी मंसूर अलम की पत्नी है. विदित हो कि विगत 7 अगस्त को जलवाटोली गांव में एक नवविवाहित महिला की जहर से मौत हो गई थी. मृतका जलवटोली गांव निवासी समीर अंसारी की पत्नी रुखसार खातून थी. घटना को लेकर महिला के पिता हरसिद्धि थाना के चडरहीया गांव के रहने वाले निजामुदीन अंसारी ने अपनी पुत्री की हत्या का आवेदन स्थानीय थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें उसने अपने पुत्री की ननद शबनम खातून एवं सास शमीना खातून को नामजद आरोपित किया था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
