Motihari: आयुर्वेद कांफ्रेंस में आधुनिक चुनौतियों पर होगा मंथन

नीमा बिहार के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय सेमिनार नीमाकॉन-25 का आयोजन नीमा मोतिहारी के सौजन्य से द्वारा 20 दिसंबर को किया जा रहा है.

By SN SATYARTHI | December 19, 2025 4:51 PM

Motihari: मोतिहारी. स्थानीय महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मोतिहारी में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के संरक्षण, संवर्धन एवं समसामयिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से नीमा बिहार के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय सेमिनार नीमाकॉन-25 का आयोजन नीमा मोतिहारी के सौजन्य से द्वारा 20 दिसंबर को किया जा रहा है. कांफ्रेंस का मुख्य विषय “ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का आधुनिक परिवेश में उपयोगिता” निर्धारित किया गया है. इस शैक्षणिक आयोजन में आयुर्वेद की वैज्ञानिकता, अनुसंधान, आधुनिक जीवनशैली जनित रोगों में आयुर्वेद की भूमिका तथा समन्वित चिकित्सा पद्धति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि सांसद राधामोहन सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार, विधायक, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव, उप महापौर श्री लालबाबू गुप्ता सम्मिलित होंगे. देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से आए प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य, चिकित्सक, वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद अपने शोधपत्र एवं व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक सत्र, शोधपत्र प्रस्तुति, पोस्टर सत्र एवं पैनल चर्चा आयोजित की जाएंगी. संस्था के आयोजन सचिव डा आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों से आयुर्वेद के क्षेत्र में नवीन शोध को प्रोत्साहन मिलता है और भावी पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है