Motihari: महाविद्यालय की संरक्षक बनीं विधायक शालिनी मिश्रा

अनुमंडल के माधोपुर गोविंद स्थित रूप नारायण भवन सिंह इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति ने केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा को महाविद्यालय का संरक्षक नियुक्त किया है.

By AMRITESH KUMAR | October 6, 2025 5:10 PM

Motihari: चकिया .अनुमंडल के माधोपुर गोविंद स्थित रूप नारायण भवन सिंह इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति ने केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा को महाविद्यालय का संरक्षक नियुक्त किया है.इस आशय से संबंधित नियुक्ति पत्र महाविद्यालय के निदेशक सत्यम कार्तिकेय वत्स ने शालिनी मिश्रा को प्रदान किया. महाविद्यालय की स्थापना शिक्षाविद उमेश सिंह द्वारा उनके दादा स्व भवन सिंह एवं पिता स्व रूप नारायण सिंह की पुण्य स्मृति में की गई थी. इंटर कॉलेज को बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वर्ष 2023 में मान्यता प्रदान की गई थी.विधायक शालिनी मिश्रा ने महाविद्यालय प्रबंधन समिति को उचित मार्गदर्शन,शिक्षा प्रणाली में आधुनिकीकरण,कौशल प्रशिक्षण तथा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया है. बधाई देने वालों में प्राचार्य अविनाश चंद्रा, प्रशासक पूजा वत्स, कोर्डिनेटर सुंदर विशाल,सहायक मदन बैठा,शिक्षक श्याम पासवान, शिक्षिका ज्ञान्ति राम सहित अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है