Motihari: विधायक ने किया पांच सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास
विधायक सुनील मणी तिवारी ने बुधवार को क्षेत्र के अलग अलग गांवों के पांच सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
Motihari: गोविंदगंज. विधायक सुनील मणी तिवारी ने बुधवार को क्षेत्र के अलग अलग गांवों के पांच सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया,मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कुल पांच सड़कों में चटिया बड़हरवा में तीन,नगदहा एक व पिपरा पंचायत में एक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुनील मणि तिवारी ने फीता काटकर किए,चटिया दियर में बिन टोली से दुर्गा स्थान तक दो करोड़ 61 लाख 46 हजार के लागत से लगभग ढाई किलोमीटर, राजेंद्र यादव के घर से कोतराहा तक दो करोड़ चौदह लाख नब्बे हजार के लागत से लगभग दो किलोमीटर, मध्य विद्यालय चटिया दियर से पैक्स गोदाम तक एक करोड़ 39 लाख छह हजार की लागत से लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा, रामपुरवा नहर से सिरनी बाजार तक एक करोड़ पचपन लाख की लागत से लगभग दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य,वही पांचवे पीपरा पीएचसी के पास नहर से बनमली पांडेय के घर तक एक करोड़ 95 लाख की लागत से लगभग ढाई किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य ग्रामीण विभाग के तहत होगी. मौके पर मुखिया चांदसी यादव, अरविंद गुप्ता,कुंदन कुमार,रणधीर कुमार,पैक्स अध्यक्ष झूनझुन सिंह,प्रमोद यादव सहित अन्य कई लोग शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
