नौ घंटे देरी से पहुंची मिथिला एक्सप्रेस, 31 दिसंबर को रद्द

जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर तीन दिन पूर्व हुए मालगाड़ी हादसे का असर मंगलवार को भी ट्रेनों के परिचालन पर साफ दिखा.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 30, 2025 6:36 PM

मोतिहारी. जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर तीन दिन पूर्व हुए मालगाड़ी हादसे का असर मंगलवार को भी ट्रेनों के परिचालन पर साफ दिखा. मंगलवार को हावड़ा से रक्सौल जा रही गाड़ी संख्या 13021 मिथिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब नौ घंटे की देरी से मोतिहारी पर पहुंची. कड़ाके की ठंड और कनकनी के बीच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, भारी मुसीबत में रहे. हादसे के कारण रेलखंड पर परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (डायवर्जन) किया गया है, जबकि कुहासे के कारण आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12558 करीब 2 घंटे देरी से बापूधाम मोतिहारी पहुंची, वही बरौनी से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19038 रि-सिड्यूल के कारण करीब तीन घंटे देरी से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंची. बांद्रा से बरौनी जा रही अवध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19037 दो घंटा लेट रही. ट्रेनों के घंटों लेट चलने और परिचालन में बदलाव के कारण यात्री परेशान रहे. वही सवारी गाड़ी का भी कुहासे के कारण लेट परिचालन हो रहा है.

आज रद्द रहेगी मिथिला एक्सप्रेस

रक्सौल. पटना-हावड़ा रूट पर जमुई के पास हुए रेल हादसे के बाद से लगातार ट्रेनों के देरी का क्रम चल रहा है. इन सब के बीच रेलवे के द्वारा रक्सौल से हावड़ा के बीच चलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है. हादसे के बाद से लगातार यह ट्रेन देरी से चल रही थी. ऐसे में एक दिन के लिए ट्रेन को कैंसिल किया गया है ताकि गुरुवार से इस ट्रेन का परिचालन अपने नियत समय से हो सके. यहां बता दे कि सोमवार को रक्सौल से हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से करीब 9 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान की थी. जबकि मंगलवार को इस ट्रेन को रक्सौल से 8 घंटा के लिए रि-शेड्यूल किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन अपने नियत रूट से होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है