Motihari: दीपावली की रात उपद्रवी तत्वों ने तोड़ा विद्यालय के पानी की टंकी

दीपावली की रात जश्न में डूबे कुछ उपद्रवी तत्वों ने सरकारी संपत्ति को अपना निशाना बनाया है.

By HIMANSHU KUMAR | October 21, 2025 5:53 PM

Motihari: डुमरियाघाट. दीपावली की रात जश्न में डूबे कुछ उपद्रवी तत्वों ने सरकारी संपत्ति को अपना निशाना बनाया है. इस कड़ी में उपद्रवियों ने उतरी हुसैनी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनी बाजार में तोड़ फोड़ किया है. विद्यालय में लगा पानी की टंकी तोड़ छत से नीचे गिरा दिया है. वहीं पानी सप्लाइ के लिए लगे प्लास्टिक की पूरे पाइप को भी तोड़ दिया है. सुबह होते ही इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधक नीता कुमारी को मिलते ही उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस एवं विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट दिया. जिसके बाद वे सभी विद्यालय पहुंच घटना का जायजा लिए. वही पुलिस ने घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों की पहचान करना शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि इस विद्यालय में विधानसभा की चार बूथ क्रमशः 106, 107, 108, 109 है. पकड़े गये उपद्रवी तत्व पांच-छह नाबालिग बच्चे थे जिनके परिजनों ने विद्यालय में हुए नुकसान को ठीक करा दिया, जिसके बाद उक्त सभी बच्चों को छोड़ दिया गया. पकड़े गए उपद्रवी बच्चे विद्यालय के आस पास के रहने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है