कोटवा.थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत वार्ड नंबर 6 में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सिवान की परिवहन पदाधिकारी चन्द्रलता पाण्डेय के बंद पड़े आवास को चोरों ने निशाना बनाया. मेन ग्रिल गेट का ताला तोड़ने के बाद घर के चार कमरों के ताले तोड़े और भीतर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर करीब 100 ग्राम सोना, एक किलो चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, जरूरी कागजात और घरेलू बर्तन लेकर फरार हो गए. घटना के समय घर पूरी तरह से बंद था. परिवार के लोग दिल्ली किसी कार्य से गये हुए थे. सूचना मिलने के बाद कोटवा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि उक्त गांव में चोरी की चार बड़ी वारदात हो चुकी है ,जिससे ग्रामीणों में भय का आलम है.डुमरा गांव में पहले 5 अप्रैल 2025 को भी भी घटित हुई., जहां अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण व अन्य सामान की चोरी कर ली थी. गृहस्वामी इलाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है. थानाध्यक्ष कारण सिंह का कहना है कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
