Motihari: संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत

विशुनपुरवा गांव में मंगलवार की शाम एक 58 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

By AJIT KUMAR SINGH | December 3, 2025 5:54 PM

Motihari: छौड़ादानो . थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में मंगलवार की शाम एक 58 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक बिगु राय विशुनपुरवा का हीं रहनेवाला था. मंगलवार की शाम सात बजे के लगभग वह गांव में हीं एक घर के पीछे बेहोश गिरा पड़ा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी और बताया कि शायद वह शराब के नशे में धुत्त गिरा पड़ा है. जानकारी मिलते हीं परिजन उसे उठा कर इलाज के लिए मोतिहारी स्थित एक अस्पताल ले गए. लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. तब परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया कि मृतक के शरीर पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन मुंह और नाक से रक्त स्राव के बाद सूख गए थे. प्रथमदृष्टया मौत संदेहास्पद लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण पता चल पाएगा. मामले में परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते हीं कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया जाएगा. इधर, गांव में बिगु राय की संदेहास्पद मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. घटना को अवैध संबंध से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मामले का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है