Motihari: कांग्रेस के बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

By SN SATYARTHI | August 30, 2025 4:45 PM

Motihari: कोटवा. भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की गई. कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र के मर्यादा के खिलाफ बताते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके विरोध में कल दिनांक 31 अगस्त 2025 को कल्याणपुर विधानसभा स्तरीय विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा. यह विरोध सभा बाकरपुर हाईस्कूल चौक पर आयोजित होगी, जिसमें कोटवा प्रखंड के सभी भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे.मौके पर कोटवा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शशिरंजन साहनी, राजेश्वर यादव, भृगुन पासवान, संजय सिंह, हरेन्द्र प्रसाद साह, सुनिल सिंह, मोहन सहनी, अर्जुन मुखिया, मिन्टू गुप्ता, विजय मोदी, रामनारायण सिंह सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है