Motihari: लाभुकों का ई केवाईसी को ले सेविकाओं के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल व आदापुर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | May 3, 2025 6:40 PM

Motihari: रक्सौल. अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल व आदापुर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक सीडीपीओ कुमारी राखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सेविकाओं के द्वारा किए जा रहे लाभार्थी का ई केवाईसी की समीक्षा की गयी. इस दौरान सीडीपीओ कुमारी राखी उपस्थित सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लाभुकों का ई केवाईसी करना अनिवार्य है. काम में कोताही बरतने वाले सेविकाओं पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वही बैठक के दौरान प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला समन्वयक आरती कुमारी के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम को लेकर कई जानकारियां दी गयी व बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में उपस्थित सेविकाओं को बताया गया. इस दौरान बाल विवाह रोकथाम के लिए सेविकाओं को शपथ दिलाया गया. मौके पर प्रयास संस्था के कर्मचारी, आईसीडीएस के ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रतिभा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका लता देवी, रीमा कुमारी, पूनम देवी, वीणा देवी, निक्की सिंह, बिना देवी, शिला देवी, जगपति देवी, बबिता देवी, मनोरमा देवी, संजू देवी सहित प्रखंड की सभी सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है