Motihari: एडीएम की मौजूदगी में सीएचसी भूमि की मापी
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर की जमीन की मापी अपर समाहर्ता (एडीएम) मुकेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में कराई गई.
Motihari: केसरिया. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर की जमीन की मापी अपर समाहर्ता (एडीएम) मुकेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में कराई गई. केसरिया के प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी की नौ कट्ठा सात धूर जमीन पर दावा करते हुए माननीय उच्च न्यायालय में रिट दायर किया था. न्यायालय के आदेश पर एडीएम सिन्हा, एलआरडीसी प्रकाश रजक व सीओ पूनम मिश्रा की उपस्थिति में मापी कराई गई. मापी प्रतिवेदन जिला प्रशासन के माध्यम से न्यायालय को भेजा जाएगा. इसके बाद एडीएम ने भू-राजस्व महाअभियान के तहत सुन्दरापुर व ढेकहां पंचायतों में जमाबंदी पर्ची वितरण की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव निरंजन कुमार सहनी, कार्यपालक सहायक रचना कुमारी, किसान सलाहकार आनंद मिश्रा व विकास मित्र नंदलाल भारती लगातार अनुपस्थित पाए गए. एडीएम ने इनकी लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई का निर्देश दिया. एडीएम सिन्हा ने इसके पश्चात चंपारण तटबंध का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अंचल कार्यालय पहुंचकर उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की स्थिति की भी समीक्षा की तथा जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र सहित अन्य सेवाओं के आवेदनों व निर्गत प्रमाणपत्रों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
