Motihari:भकुआ ब्रहम स्थान पर हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
युवाओं के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
Motihari: रक्सौल . शहर के वार्ड नंबर चार टुमड़ीया टोला स्थित भकुआ ब्रह्म स्थान पर मंगलवार को स्थानीय युवाओं के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. टुमड़ीया टोला के युवा समाजसेवी रवि कुशवाहा के संयोजन में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान शांति पाठ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक तौर पर करते हुए विश्व कल्याण की कामना की गयी. आयोजन समिति के संयोजक रवि कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी एकता कायम होती है, इसी को लेकर हमलोगों के द्वारा आयोजन को किया गया है. शहर के अंदर सभी मठ मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराने को लेकर एक रणनीति तैयार की जा रही है. हनुमान चालीसा पाठ के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर उप सभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, पार्षद रवि गुप्ता, दिग्विजय पार्थ, राजन कुशवाहा, भोला पटेल, रवि सिंह, चंदन कुमार, पंकज कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
