Motihari: हरसिद्धि में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
जागापाकड़ पंचायत के बरवा गांव वार्ड नंबर एक में एक विवाहिता की मारपीट कर और गला दबाकर उसकी ससुराल वालों ने हत्या कर दी .
Motihari: हरसिद्धि (पूचं). थाना क्षेत्र के जागापाकड़ पंचायत के बरवा गांव वार्ड नंबर एक में एक विवाहिता की मारपीट कर और गला दबाकर उसकी ससुराल वालों ने हत्या कर दी और उसकेे शव को आनन फानन में जला दिया. मृतका के भाई कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बलमी सिरिसिया गांव निवासी नागेंद्र शर्मा ने थाने में एक आवेदन देकर बताया कि वह अपनी बहन संध्या कुमारी (23) वर्ष की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 3 वर्ष पूर्व में जागापाकड़ पंचायत के बरवा निवासी सुनील शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा से की थी. उसकी बहन को दो लड़के हैं. शादी के बाद उसकी बहन से उसके परिवार वालों के द्वारा हमेशा दहेज में एक अपाची बाइक की मांग की जा रही थी, जिसकी सूचना उसकी बहन संध्या फोन पर बताती थी. उसकी बहन बोलती थी कि उसके पिता, भाई गरीब हैं. वे इतनी महंगी बाइक कहां से देंगे. इसके बाद भी संध्या को उसके ससुराल के लोग मारपीट करते थे. इधर, सोमवार की रात को ससुराल वालों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने के नीयत से उसके शव को जला दिया. गांव वालों ने सूचना दी, हम लोग अपने परिवार वालो के साथ मंगलवार को संध्या की ससुराल पहुंचे तो घर वाले ताला बंद कर सभी लोग फरार हो गये थे. आवेदन में पति राजकुमार शर्मा, सुनील शर्मा, पप्पू शर्मा, नवीन शर्मा, मंटू शर्मा, प्रियांशु कुमार, कला देवी, अंतिम देवी, मीना देवी सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जले शव के अवशेष को बरामद कर लिया गया है. साथ ही आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
