Motihari: रक्षाबंधन में मायके आयी विवाहिता प्रेमी संग फरार
मायके से आयी एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है.
Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के एक गांव मे मायके से आयी एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है. मामले में फरार विवाहिता के पिता ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. बताया जाता है कि विवाहिता की शादी 2022 मे पकड़ीदयाल के एक गांव मे हुई. जहां उसके ससुराल में बिजधरी थाना के सोनारापुर पट्टी गांव के जयलाल साहनी के पुत्र कविन्द्र साहनी का आना जाना था. कविन्द्र का उसी के पड़ोस मे रिश्तेदारी है. इसी बीच विवाहिता व कविन्द्र मे प्रेम हो गया. रक्षाबंधन में वह अपने मायके आई. जहां से वह तुरकौलिया मेला देखने की बात कह कर निकली. लेकिन वह घर नहीं लौटी. मेला से ही वह अपने प्रेमी कविन्द्र के साथ फरार हो गयी. विवाहिता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है. जिसमे कहा गया है कि कविन्द्र ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. ज़ब उसके घर पूछने गए तो कविन्द्र, उसका पिता जयलाल साहनी, सत्यम कुमार व रविन्द्र कुमार मारपीट करने पर उतारू हो गए. लड़की को देने से इंकार कर दिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेवरात व नकद 20 हजार रुपये भी उसकी पुत्री साथ ले भागी है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
