Motihari: संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत
खैरवा गांव में मंगलवार को एक 35 वर्षीया विवाहिता की संदिग्धावस्था में फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है.
Motihari: छौड़ादानो. थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में मंगलवार को एक 35 वर्षीया विवाहिता की संदिग्धावस्था में फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. शव बंद कमरे में पंखा से लगे दुपट्टा के फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतका रुखशाना खातून खैरवा के शेख असगर की पत्नी बतायी जाती है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह तीन बच्चों की मां थी तथा उसका मायका बगल के हीं नरऊल गांव में था. घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि, घटना लगभग दस बजे दिन की है. बताया कि घटना के समय मृतका के परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे. लेकिन, घटना के बाद सभी फरार हो गए हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुटी थी. बताते चलें कि, थाना क्षेत्र में पांच दिनों के अंदर किसी युवती या महिला का फंदे पर लटका हुआ शव मिलने की यह दूसरी घटना है. बीते शुक्रवार को भी प्रखंड मुख्यालय स्थित यूएस मैरिज हॉल के कमरा नम्बर 103 से पुलिस ने फंदे से लटके हुए एक 18 वर्षीया युवती का शव बरामद किया था. बहरहाल इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
