Motihari: एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा तथा एकता दिवस पर थाना परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
Motihari: रक्सौल. प्रखंड के भेलाही थाना परिसर में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा तथा एकता दिवस पर थाना परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में थाना के सभी पुलिस कर्मी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोग शामिल रहे. कार्यक्रम भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. इस दौरान मैराथन दौड़ थाना परिसर से निकली जो भेलाही बाजार का परिभ्रमण करते हुए सैनिक रोड के शनि मंदिर तक पहुंची. दौड़ में लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. मौके पर जिला पार्षद मो. नबी हसन, भाजपा नेता अजय पटेल, इंद्रजीत पटेल, विनोद महतो, गौतम पासवान सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान व दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
