Motihari: हार्डवेयर व्यवसायी गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को अपराधियों ने 30 अप्रैल को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
Motihari: हरसिद्धि .थाना क्षेत्र के गायघाट हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को अपराधियों ने 30 अप्रैल को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें हार्डवेयर व्यवसायी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनर और एक शूटर को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, फिर बैरियाडीह पंचायत के प्रमोद सिंह के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सत्यम कुमार व्यवसायी गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त और भी शूटर एवं मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सत्यम कुमार के घर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
