Motihari: दहेज उत्पीड़न के चार आरोपियों के घर महिला थाने की पुलिस ने की कुर्की

चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया गांव में दहेज उत्पीड़न के चार आरोपियों के घर रविवार को कुर्की की कार्रवाई की गयी.

By AMRESH KUMAR | August 24, 2025 6:04 PM

मोतिहारी . चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया गांव में दहेज उत्पीड़न के चार आरोपियों के घर रविवार को कुर्की की कार्रवाई की गयी. महिला थाने की पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंच आरोपियों के घर विधिवत कुर्की की कार्रवाई की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिन आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी है, उसमे जितेंद्र सहनी, दिनेश सहनी, कुंति देवी व अमरेश सहनी शामिल है. बताते चले कि मनीता देवी ने महिला थाना में ससुरालियों पर दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर मारपीट कर अधमरा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने छह लोगों को आरोपित किया था. महिला थाना की प्रभारी प्रत्याशा कुमारी ने फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है