Motihari : ज्ञानबाबू चौक पर किराना दुकान में चल रहा था लॉटरी का धंधा, तीन गिरफ्तार

हर में फिर लॉटरी का धंधा फलने-फुलने लगा है.

By AMRESH KUMAR | December 6, 2025 5:07 PM

मोतिहारी . शहर में फिर लॉटरी का धंधा फलने-फुलने लगा है. ज्ञानबाबू चौक के पास एक किराना दुकान में लॉटरी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. दुकान के काउंटर सहित गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से दो मोबाइल, 17 सौ कैश, लॉटरी सहित हिसाब -किताब वाला के कॉपी मिला है. अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया गिरफ्तार धंधेबाजों में मुफस्सिल थाने के टिकुलिया हराज का मो मुस्तफा, बरकुरवा के कमेटी चौक का सोनू कुमार व शहर के तेलियापट्टी का सुरज कुमार है. पूछताछ में मुस्तफा ने बताया है कि वह बजरंगी के साथ मिल लॉटरी का धंधा कर रहा था. अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी मे अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बताते चले कि शहर के बलुआ सब्जी मंडी, आनंद बाजार के सामने, गाजा गद्दी चौक, छतौनी में सब्जी मंडी, बस स्टैंड, मधुबन छावनी चौक, मीना बाजार के अंदर सहित अन्य जगहों पर एक नम्बरी लॉटरी का धंधा चोरी-छिपे चलता है. इनके झांसे में आ गरीब तपका अपनी गाढ़ी कमाई लूटा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है