Motihari : भगवान बलभद्र–सहस्त्रार्जुन पूजनोत्सव आज, तैयारी पूरी

कलवार कल्याण पूजा समिति द्वारा भगवान बलभद्र एवं सहस्त्रार्जुन महाराज के पूजनोत्सव का 18वां भव्य आयोजन 31 अगस्त को राम भगवान राम यामुना प्रसाद रिसॉर्ट में होगा.

By AMRITESH KUMAR | August 30, 2025 6:04 PM

Motihari : मोतिहारी. कलवार कल्याण पूजा समिति द्वारा भगवान बलभद्र एवं सहस्त्रार्जुन महाराज के पूजनोत्सव का 18वां भव्य आयोजन 31 अगस्त को राम भगवान राम यामुना प्रसाद रिसॉर्ट में होगा. आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति की सदस्यों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ,जिसमें पंडाल व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण तथा हजारों श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की तैयारी पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है. आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि “इस वर्ष समिति समाज के उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करेगी. मौके पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रधान महासचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता, प्रवक्ता रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, संतोष कुमार रौशन, महासचिव प्रमोद सेठ, आलोक कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार मंटू, अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकुर प्रकाश,आनन्द कुमार,सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है