Motihari: कानू समाज की उत्थान के लिए एकजुट होने की जरूरत
शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज के सभागार में रविवार को कानू समाज के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई.
Motihari: रक्सौल . शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज के सभागार में रविवार को कानू समाज के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता ध्रुव नारायण प्रसाद कर रहे थे. इस दौरान सामाजिक एकता को लेकर आवश्यक चर्चा की गयी. जिसमें समाज की उत्थान के लिए सभी लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता डॉ. गौतम कुमार ने कहा कि संघ में ही शक्ति है. आपस में हम सब एक होकर रहेंगे तो पूरे समाज का विकास होगा. एक दूसरे के सहयोग से समाज के वैसे लोग जो कहीं पर कमजोर पड़ रहे है, उनको ताकत दी जा सकती है. इसके अलावे मुख्य रूप से अपने-अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और समय-समय पर सामाजिक कार्य में सामूहिक रूप से योगदान करने की बात कहीं गई. मौके पर कृष्णा कुमार, रंजीत कुमार, जोखन साह, सुनील कुमार, भोला प्रसाद, संतोष कुमार, कवल प्रसाद साह, अशोक कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
