Motihari: दवा दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त, दुकानदार गिरफ्तार
स्थानीय बाजार में अवस्थित दवा दुकान में शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त करने के साथ दवा दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.
Motihari: घोड़ासहन.एसएसबी 71वी बटालियन अठमोहान कैम्प के जवानों व पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर स्थानीय बाजार में अवस्थित दवा दुकान में शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त करने के साथ दवा दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चांदसी दवाखाना नामक दवा दुकान में नशीली दवा होने की सूचना पर उक्त करवाई की गई हैं. मौके से स्थानीय बाजार निवासी दवा दुकानदार राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त दवाओं में नाइट्राजेपाम 600 पीस टेबलेट समेत अन्य नशीली दवाएं शामिल है. संवाद प्रेषण तक नाइट्राजेपाम के अलावा जब्त ट्रमाडोल टेबलेट सहित अन्य जब्त दवाओं की गिनती की जा रही है. वहीं गिरफ्तार दवा दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टिम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट समेत स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
