Motihari: राजस्व महाअभियान के जरिये भूमि रिकॉर्ड होगा डिजिटल व त्रुटिरहित : सीओ
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत कर दी गयी है.
Motihari: बंजरिया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत कर दी गयी है. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आम जनता के दरवाज़े तक पहुंचकर भूमि के अभिलेखों में सुधार,डिजिटलीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाएगा. टीम प्रत्येक घर में जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति तथा आवेदन प्रपत्र वितरण कर रही है. लोगों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है और वे इसे संबंधित हलका शिविर में जमा कर सकते हैं. बताया कि हर पंचायत में दो-दो हलका वार शिविर लगाए जाएंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएंगे. सात दिनों के अंतराल में दो तिथियों पर शिविर लगेंगे, जिससे ग्रामीणों को आवेदन जमा करने का पर्याप्त समय मिलेगा. अंचलों के लिए माइक्रो‑प्लान तैयार कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है. इसमें फॉर्म वितरण की तारीखें,अमीनों व कर्मियों के संपर्क विवरण पर भी योजना में शामिल हैं. शिविर के लिए तिथि निर्धारित फुलवार दक्षिणी 20 व 21 अगस्त, जनेरवा- 22 व 23 अगस्त, फुलवार उत्तरी 27 व 28 अगस्त, सेमरा 29 व 30 अगस्त, पचरूखा 01 व 02 सितम्बर, रोहिनिया 20 व 21 अगस्त, अजगरी 22 व 23 अगस्त,सिसवा 27 व 28 अगस्त, चैलाहां 29 व 30 अगस्त, बंजरिया 01 व 02 सितम्बर को शिविर लगेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
