Motihiari: जमीन कारोबारी सुगंध गिरफ्तार

जमीन कारोबारी सुगंध गुप्ता को नगर पुलिस ने पीपराकोठी के ओवर ब्रीज के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

By HIMANSHU KUMAR | October 8, 2025 6:33 PM

Motihiari: मोतिहारी. जमीन कारोबारी सुगंध गुप्ता को नगर पुलिस ने पीपराकोठी के ओवर ब्रीज के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह पटना से मोतिहारी आ रहा था, जहां नगर पुलिस ने सूचना सूचना पर दबल-बल के साथ पहुंच कर पीपराकोठी से गिरफ्तार कर लिया. वह नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक मामलों का आरोपी है. बता दें कि कि 5 मई 2025 के तहत मेयर पति सहित 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इस मामले में

निबंधन नियमावली के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है