Motihari: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान शिविर में आपसी सामंजस्य की दिखी कमी

अनुमंडल अस्पताल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर आयोजित कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी देखी गई.

By AJIT KUMAR SINGH | September 27, 2025 5:12 PM

Motihari: रक्सौल. शनिवार को अनुमंडल अस्पताल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर आयोजित कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी देखी गई. अनुमंडल अस्पताल रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय की कमी देखी गई. उद्घाटन सत्र के बाद से ही आयोजन में अफरातफरी हो गई. मुख्य अतिथि के जाने के साथ ही, लोग चले गये. वहीं मंच पर स्थान देने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का एक पक्ष नाराज दिखा. उनका कहना था कि सरकार की योजनाओं को ग्राउंड लेवल पर हमलोग लेकर जाते है, लेकिन मंच पर जब स्थान देने की बात आयी तो आशा के प्रतिनिधि को जगह नहीं दी गई. वहीं आयोजन के बाद अल्पाहार के वितरण में अनदेखी को लेकर भी बवाल हुआ. वहीं कार्यक्रम के संचालन के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्सा पदाधिकारियों की अनदेखी की भी शिकायतें सामने आई. कुल मिलाकर अनुमंडल अस्पताल प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्थापन नहीं किये जाने के कारण सरकार के द्वारा आयोजित किया गया यह कैंप लाभकारी साबित नहीं हुआ. अस्पताल के संचालन में अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच आपसी खिचतान शनिवार को आयोजित शिविर में साफ तौर पर दिखी. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आयोजन में मैनजमेंट का आभाव था, इस पर अस्पताल प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच के आपसी समन्वय की कमी, इस आयोजन के बाद साफ तौर पर सामने आ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है