Motihari: सर्वशक्तिमान होकर भी सामान्य रहने वाले हैं कृष्ण : व्यास
नगर परिषद के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया.
Motihari: चकिया. नगर परिषद के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण जन्म का प्रसंग शुरू होते ही उपस्थित श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ थिरकने लगे. कथावाचक श्रद्धेय आचार्य संतोष भारद्वाज ने कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार, पापाचार और दुराचार बढ़ता है तब तब कृष्ण तत्व अवतरित होता है. जिसका एक मात्र उद्देश्य पाप का नाश और धर्म की स्थापना होता है. कथावाचक संतोष भारद्वाज ने बताया कि चंद्रदेव को दिए गए वचन के कारण ही कृष्ण ने आधी रात को जन्म लिया. इस दौरान बाल कृष्ण के रूप में बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं. कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान जमकर फूलों की होली खेली गयी. इस दौरान जयकारों से पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया. जन्मोत्सव को लेकर कथा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. मौके पर संदीप तुलस्यान, संजय मोदी, अवधेश कुमार,अमोद सिंह, शंभू तुलस्यान, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अनिल सहनी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
