Motihari: अपह्रत किशोरी बरामद,एक गिरफ्तार

मलाही पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बभनौली गांव में छापेमारी कर मलाही क्षेत्र के एक गांव से लगभग एक माह पूर्व भगाई गई किशोरी को बरामद कर लिया.

By SN SATYARTHI | September 12, 2025 4:45 PM

Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बभनौली गांव में छापेमारी कर मलाही क्षेत्र के एक गांव से लगभग एक माह पूर्व भगाई गई किशोरी को बरामद कर लिया,साथ ही एक सहयोगी नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया,वही मुख्य अपहर्ता फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का गुली महतो है.पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.लगभग एक माह पूर्व पुरन्दरपुर गांव का सुनील कुमार उक्त किशोरी को बहला फुसलाकर घर से ले फरार हो गया था. जिसको लेकर परिजनों ने आरोपी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पड़ताल में जुटी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना व टॉवर लोकेशन के आधार पर बभनौली गांव से किशोरी के साथ एक नामजद आरोपी को दबोच लिया. वहीं पुलिस की भनक लगते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया,थानाध्यक्ष करण सिंह ने फरार अपहर्ता को जल्द ही गिरफ्तार करने व न्यायालय के आदेश पर अग्रतर कारवाई करने की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है