Motihari: 16 दिसंबर से होगा खरमास प्रारंभ

16 दिसंबर 2025 को दिन में 1: 24 बजे से खरमास प्रारम्भ हो जाएगा. जिसमे गृहारंभ, गृहप्रवेश , उपनयन, विवाहादि मुहूर्त का अभाव होगा.

By SN SATYARTHI | December 11, 2025 4:09 PM

Motihari: चकिया. आगामी 16 दिसंबर 2025 को दिन में 1: 24 बजे से खरमास प्रारम्भ हो जाएगा. जिसमे गृहारंभ, गृहप्रवेश , उपनयन, विवाहादि मुहूर्त का अभाव होगा. परन्तु इस दौरान यज्ञानुष्ठान, महामृत्युञ्जय जप, रुद्राभिषेक, ग्रहादि शांति किया जा सकता है. 14 जनवरी रात्रि 9/19 में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसलिए 15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. उक्त बातें चकिया प्रखंड स्थित महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र चम्पारण ””काशी”” के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने बताई.उन्होंने कहा कि धनु राशि में सूर्य का प्रवेश 16 दिसंबर को दिवा 1/24 में हो रहा है. जिससे सूर्य के घोड़े की गति धीमी हो जाती है. यही खरमास का मुख्य कारण है. खरमास समाप्त 15 जनवरी 2026 को होगा. इसी के साथ मांगलिक कार्यक्रम भी प्रारम्भ हो जाते है. परन्तु सन् 2026 में शुक्र 1 फरवरी को पश्चिम दिशा में उदय होगा.अत: इसके बाद ही गृह-प्रवेश, विवाह, उपनयन इत्यादि मांगलिक कार्य प्रारम्भ होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है