Motihari: बाजार में कश्मीर का सेव तो कोलकाता का केला बिखेर रहा खुशबू
छठ महापर्व को ले बाजार में कश्मीर का सेव तो कोलकाता का केला अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं.
Motihari: मोतिहारी. छठ महापर्व को ले बाजार में कश्मीर का सेव तो कोलकाता का केला अपनी खुशबू बिखेर रहे है. वहीं महाराष्ट्र का नारंगी, सरीफा, पंजाब का किनू, नासिक का अनार, छत्तीसगढ़ का अमरूद व उड़ीसा का पाइनेपल भी अपनी खुशबू बिखरने में पीछे नहीं है. फिर भी बाजार मंदा चल रहा है. बाजार समिति स्थित फल मंडी में फल के थोक विक्रेता सानू कुमार ने बताया कि बाजार में माल तो आ रहा है, लेकिन उस अनुपात में खपत नहीं हो पा रहा है. इसका मुख्य कारण महंगाई बताया जा रहा है.
बाजार में फलों के भाव कुछ इस प्रकार
बाजार में सेव 80 से 100 रुपये प्रति केजी, अन्नास 30 से 35 रुपये पीस, किनू 40 से 45 रुपये पीस, अनार 100-180 रुपये प्रति किलो, संतरा 50 रुपया प्रति केजी, सरीफा 50-60 रुपये केजी, अमरूद 50 रुपये केजी, केला 30 से 50 रुपये दर्जन के भाव से बिक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
