हरियाणा में कल्याणपुर के रविन्द्र साह की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
स्थानीय पंचायत के 40 वर्षीय रविन्द्र साह की हरियाणा के गरौंडा में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई.
कल्याणपुर. स्थानीय पंचायत के 40 वर्षीय रविन्द्र साह की हरियाणा के गरौंडा में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक हरियाणा में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने पर साथी मजदूरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक के निधन की खबर मिलते ही कल्याणपुर में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी जयलाशो देवी अपने पति का शव देखते ही बेहोश होकर गिर पड़ी. वह बार-बार यही कहती रहीं अब हम केकरा सहारे जियम हे भगवान. यह हृदयविदारक दृश्य देखकर गांव के लोगों की आंखें भी नम हो गईं. परिजनों के अनुसार मृतक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह बीते कई वर्षों से हरियाणा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. मृतक को दो छोटे पुत्र विकास कुमार 15 वर्ष व विक्की कुमार अभी पढ़ाई कर रहे हैं. पिता की असमय मौत से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
