Motihari: जन्माष्टमी पूजा पर निकली कलशयात्रा

मलाही बड़ा बाजार में राधे ग्रुप के द्वारा शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा आरम्भ हुआ.

By AMRITESH KUMAR | August 16, 2025 6:21 PM

Motihari: गोविंदगंज. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलाही बड़ा बाजार में राधे ग्रुप के द्वारा शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा आरम्भ हुआ.शनिवार को निकली कलश यात्रा में 1008 कुंआरी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर बाजार के समीप गंडक नदी से पंडित आचार्य ऋषभ तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों ने जलबोझी किया.कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ भक्तों का हुजूम उमड़ उमड़ पड़ा था.जिसको देखने के लिए सड़क व गांवों में लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी.पूजा में बनारस,अयोध्या,मथुरा सहित अलग-अलग जगहो से पहुंचे साधु संतों के द्वारा प्रवचन व प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा जागरण व कृष्ण लीला कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.जिसमें अलग-अलग भगवान की मूर्तियां भी बनाई गई है.समिति के अध्यक्ष निखिल निराला,आदित्य कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार,सदस्य रौशन गुप्ता,अमित कुमार,बिट्टू कुमार,आशिष कुमार, सहित अन्य कई लोग जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है