Motihari: हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश शोभायात्रा
सोनवरसा पंचायत के धनखरेया गांव में रविवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई.
Motihari: हरसिद्धि . प्रखंड के सोनवरसा पंचायत के धनखरेया गांव में रविवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. वार्ड संख्या एक स्थित मंदिर से निकली इस यात्रा में 501 कुंआरी कन्याएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. पूरा रास्ता जयघोष से गूंज उठा. जलयात्रा हरसिद्धि बाजार, बाबू टोला, माई स्थान, अहिरटोली, पकड़िया होते हुए बलुआ घाट पहुंची. वहां से जल लेकर मंदिर परिसर में लाया गया. बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. श्रद्धालुओं को शरबत और फलाहार भी दिया गया. आयोजक वीरेंद्र सहनी ने बताया कि 13 अप्रैल को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 14 अप्रैल को 24 घंटे का अष्टयाम होगा. उन्होंने बताया कि यह आयोजन गांव के सहयोग से किया जा रहा है. मौके पर सचिव रामबाबू चौधरी, गुड्डू चौधरी, मदन चौधरी, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, भीमबली सहनी, राजेश कुमार, अंकित कुमार सिंह, रामायण सहनी, दीपू कुमार सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
