Motihari: संत सम्मेलन के दूसरे दिन कबीर पंथी ने निकाली शोभायात्रा
बेलवतिया स्थित कबीर आश्रम पर आयोजित त्रिदिवसीय संत सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को संतों सहित ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाल कर गुरुपूजा के लिए पंडितपुर पहुंचे.
Motihari: पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बेलवतिया स्थित कबीर आश्रम पर आयोजित त्रिदिवसीय संत सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को संतो सहित ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाल कर गुरुपूजा के लिए पंडितपुर पहुंचे, जहां पंडितपुर स्थित केशव साहेब के गुरु छतर साहेब के समाधि स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किया. शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ वाहनों की कतारें थीं, जिसमें कबीर साहेब के जयकारे लगा रहे थे. पुनः वहां से काफिला बेलवतिया पहुंचा. वहीं इस आश्रम पर गुरुओं की पूजा के साथ संतो ने अपने भजन प्रवचन दिया. इस आश्रम पर पिछले 151 वर्षों से वर्ष में दो बार अनंत चतुर्दशी एवं कबीर जयंती को त्रिदिवसीय संत सम्मेलन होने की परम्परा होते आ रही है. इस वर्ष पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार, यूपी आदि जगहों के कबीर पंथी संत महात्मा का आगमन हुआ है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष सह सीओ सुनील कुमार, भरत पटेल, कोषाध्यक्ष शशिभूषण श्रीवास्तव, शंभू पासवान, राजेश राम, गजेंद्र राम, अच्छेलाल साह, श्यामबाबू साह, साधुशरण सिंह, मनीष कुमार, शंभू साह, डा त्रिपुरारी दास, उपेन्द्र दास, शंभू दास, श्रवण दास, परमानंद दास, ज्ञानी दास, मंजू दास कृष्णा दास सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
