नकदी समेत डेढ़ लाख के आभूषण की चोरी

छोटका मुआही शिव मंदिर स्थित वार्ड नंबर सात निवासी लवकुश कुमार के घर चोरों द्वारा सोमवार रात सेंधमारी कर नकदी समेत डेढ़ लाख का आभूषण की चोरी कर ली गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 23, 2025 6:26 PM

घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के छोटका मुआही शिव मंदिर स्थित वार्ड नंबर सात निवासी लवकुश कुमार के घर चोरों द्वारा सोमवार रात सेंधमारी कर नकदी समेत डेढ़ लाख का आभूषण की चोरी कर ली गई.गृहस्वामी द्वारा घटना की जानकारी मंगलवार को होने पर पुलिस को 112 पर सूचना दी गयी. गृहस्वामी ने बताया कि हमलोग कमरे में सोये थे और दूसरे कमरे में समान रखा था.मंगलवार सुबह उठने पर घर के पीछे दिवाल में सेंधमारी की जानकारी मिली.सभी समान घर के बगल के बंसवारी में बिखरा पड़ा था.मिलान करने पर घर में बड़ा पेटी में रखे नगद 16 हाजार तथा नाक,टिका, नथिया,पायल समेत लगभग डेढ़ लाख आभूषण गायब था.हालाकि गृहस्वामी के अनुसार संवाद प्रेषण पुलिस अभी तक नहीं पहुंची है.थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है