Motihari: घर का ताला तोड़ नगद 20 हजार सहित 10 लाख के आभूषण की चोरी
चैलाहां पकड़िया में गुरुवार देर रात को चोरों ने घर का ताला तोड़ नगद 20 हजार रुपया सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य का आभूषण आदि की चोरी कर ली.
Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नंबर एक चैलाहां पकड़िया में गुरुवार देर रात को चोरों ने घर का ताला तोड़ नगद 20 हजार रुपया सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य का आभूषण आदि की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने शुक्रवार सुबह में घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी प्रभात कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. बताया कि वह बीते 17 अगस्त को परिवार के सभी सदस्यों के साथ बड़ी बेटी के पास दिल्ली चले गये थे. जब वह 22 अगस्त को सुबह 5:30 बजे परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था व दरवाजा खुला था. जिसको देख वह ढंग रह गए और घटना का जानकारी बंजरिया पुलिस को दी. बताया कि पेटी में रखे करीब 20 हजार रुपये नगद, इनवर्टर का बैटरी, सोने का चेन एक पीस कीमत 2 लाख रूपये, मांग टीका एक पीस, झुमका एक जोड़ा, सोने का हार 2 पीस, सोने का चूड़ी 2 जोड़ा, कीमती साड़ी सहित अन्य सामग्री चोरों ने चुरा ले गए है. अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
