Motihari: डायल 112 के चालक के घर का ताला तोड़ 8.10 लाख के जेवरात व अन्य की चोरी
संग्रामपुर थाना में तैनात डायल-112 के चालक संतोष कुमार सिंह के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
Motihari: हरसिद्धि. संग्रामपुर थाना में तैनात डायल-112 के चालक संतोष कुमार सिंह के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना थाना क्षेत्र के ओलाहा गांव की है. जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सिंह रिटायर्ड सैनिक हैं और वर्तमान में संग्रामपुर थाना के डायल-112 पर ड्यूटी कर रहे हैं. वे शहर के छोटा बरियारपुर में आवास बनाकर अपनी पत्नी व बच्चे को रखे है. जहां रहकर बच्चे पढ़ाई करता है, जबकि घर पर उनके माता-पिता रहते हैं. इलाज के सिलसिले में उनके पिता व मां पिछले कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए है. जिसके कारण घर बंद था. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब 8.10 लाख रुपये के आभूषण, जमीन के कागजात तथा कपड़े चोरी कर लिए. जब ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित संतोष ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिक के घर चोरी की सूचना मिली है. पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
