Motihari: जन सुराज पार्टी ने बिहार बदलाव इजलास का किया आयोजन

जन सुराज पार्टी ने मोतिहारी के बापू सभागार में मंगलवार की शाम बिहार बदलाव इजलास का आयोजन किया.

By SN SATYARTHI | August 27, 2025 7:07 PM

Motihari: मोतिहारी. जन सुराज पार्टी ने मोतिहारी के बापू सभागार में मंगलवार की शाम बिहार बदलाव इजलास का आयोजन किया. इजलास को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं. मुस्लिम समाज ने जन सुराज को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है, मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं. लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है. प्रशांत किशोर ने सम्मेलन में कहा कि हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबासाहब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है. गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. अगर ऐसे हिन्दुओं के साथ मुस्लिम भी आ गए तो को समीकरण बनेगा, जन सुराज आनेवाले चुनाव में मुस्लिमों को आबादी के लिहाज से प्रतिनिधित्व देगा ही देगा .आप कहते हैं कि देश की आजादी में हमने भी खून-पसीना बहाया है. वैसे ही जब यह इतिहास लिखा जाए कि बिहार को बनाने में एक नई लड़ाई लड़ी जा रही थी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है