थावे मंदिर से चोरी मामले में मुठभेड़ में घायल हुआ इजमामुल
थावे शक्ति पीठ माता के मंदिर से आभूषण चोरी में शातिर इजमामुल अंसारी के इनकाउंटर की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
अरेराज (पूचं) .थावे शक्ति पीठ माता के मंदिर से आभूषण चोरी में शातिर इजमामुल अंसारी के इनकाउंटर की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. वह गोविन्दगंज थाने की रढ़िया पंचायत के वार्ड 12 राजेपुर गांव के अनवर अंसारी का पुत्र है. मोतिहारी पुलिस के इनपुट पर गोपालगंज पुलिस से इनकाउंटर की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्र ने उसके पैतृक गांव पहुंचकर जांच की. एस्बेस्टसनुमा घर में ताला लटका हुआ था. शातिर अपराधी के चाचा व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 10 वर्ष पूर्व ही भाई व मां से मारपीट के बाद अनवर अंसारी घर छोड़कर गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाने के ब्राहिमा चौक के पास इनरवागंज में रहने लगा. वहां इजमामुल के मामा ने कमाने खाने के लिए एक पिकआप खरीदकर दी थी. पिकअप को बेचकर इजमामुल पूरे परिवार के साथ भोजपुर जिले के शाहपुर में रहने लगा. गांव में पूछने पर अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में रहने की बात बताते हैं. गोविन्दगंज पुलिस उसके पड़ोसी सहित कई ग्रामीणों से पूछताछ कर कई जानकारी जुटाने में जुटी रही . सोशल मीडिया पर इजमामुल का फोटो दिनभर होता रहा ट्रोल गोपालगंज पुलिस से शनिवार को सुबह शातिर चोर के इनकाउंटर के बाद गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के चोर होने की बात से क्षेत्र में हलचल तेज हो गयी. जिले के हर क्षेत्र के लोग फोन कर जानना चाह रहे थे कि शातिर चोर इजमामुल राजेपुर का है कौन? फोन कर आसपास के लोग पंचायत के मुखिया सहित लोगों से जानकारी जुटाने में लगे रहे. वहीं थावे मंदिर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज व इजमामुल का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. 10 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर चले जाने के कारण पता ही नहीं लग रहा था. जब यह क्लियर हुआ कि रढ़िया पंचायत के वार्ड 12 के राजपुर के अनवर अंसारी का पुत्र है, तो कई तरह की चर्चा तेज हो गयी. लोग यह कहते नहीं थक रहे थे कि इतने कम उम्र में इतनी बड़ी घटना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
