आवास सर्वे के हिसाब का वायरल वीडियो मामले की जांच शुरू

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में डीडीसी शंभु शरण पाण्डेय के निर्देश पर मामले का जांच शुरू हो गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | March 30, 2025 10:12 PM

पताही . परसौनी कपूर पंचायत में आवास सर्वे योजना में सर्वे कर्मी पीआरएस वसंत झा द्वारा अपने सहायक के साथ सर्वे राशि में अवैध वसूली का हिसाब किताब का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में डीडीसी शंभु शरण पाण्डेय के निर्देश पर मामले का जांच शुरू हो गया है. उक्त पीआरएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रखंड आवास सुपरवाइजर चंचल कुमार ने परसौनी कपूर पहुंच जांच की. दर्जनों महिलाओं ने आवास सर्वे के लिए पीआरएस द्वारा पैसा मांगने का आरोप लगाय . डीडीसी पाण्डेय ने शनिवार को बीडीओ से आवास सर्वे की जानकारी ली. डीडीसी ने बताया कि पीआरएस से उसका पक्ष मांगा गया है. मामले का जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आते ही कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के मामले में जिले में अभी तक आठ लोगों पर कार्रवाई की गयी है. क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है