इंटरसिटी, वंदे भारत व मेमू ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) से खुलने और होकर गुजरने वाली 89 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इनमें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के समय में बदल गयी है.
मोतिहारी.पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) से खुलने और होकर गुजरने वाली 89 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इनमें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के समय में बदल गयी है. रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और परिचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है. इसमें बापूधाम मोतिहारी – पाटलीपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस, रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू के समय में संशोधन किया गया है.रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक अलग-अलग ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 2 मिनट से लेकर 40 मिनट तक का अंतर किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समय में यह संशोधन यात्रियों की बढ़ती संख्या, ट्रैक पर ट्रेनों के दबाव और समय पालन को ध्यान में रखकर किया गया है.
इन ट्रेनों का बदला समय
26502 गोरखपुर से पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस 9.18 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी और इस ट्रेन का स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव है.
26501 पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम के 6.13 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी और इस ट्रेन का स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव है.
63313 मुजफ्फरपुर – रक्सौल मेमू शाम के 8.32 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी और इस ट्रेन का स्टेशन पर तीन मिनट का ठहराव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
