Motihari: नहर चौक पर बने डायवर्सन को 24 घंटे में दुरुस्त करने का निर्देश

शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली नहर में पानी का बहाव तेज होने के बाद कटाव को रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | June 20, 2025 5:22 PM

Motihari: रक्सौल. शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली नहर में पानी का बहाव तेज होने के बाद कटाव को रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा कटाव को रोकने के लिए अविलंब बालू व ईट का टुकड़ा कटाव स्थल पर गिराने का निर्देश दिया गया. यहां बता दे कि नहर चौक पर पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया था, लेकिन नहर में पानी बढ़ने के बाद अब डायवर्सन पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में यदि डायवर्सन बंद होता है तो शहर में आवागमन की समस्या पैदा हो जायेगी. इसको लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट पर है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिहार राज्य पूल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को 24 घंटे के अंदर इसको मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, घोड़ासहन नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता नितेश कुमार, अंचलाधिकारी रक्सौल शेखर राज, बीडीओ रक्सौल जयप्रकाश, परियोजना पदाधिकारी पुल निर्माण निगम लिमिटेड विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है