Motihari: रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश
शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल स्थित उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीओ सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
Motihari: रक्सौल. शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल स्थित उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीओ सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अस्पताल के अंदर मरीजों को मिल रही सुविधा के बारे में समीक्षा की गई और जहां पर कमी दिखी उसको सुधार करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान अलग-अलग 14 बिन्दुओं पर सुधार की आवश्यकता महसूस करते हुए समय सीमा के अंदर इसपर कार्रवाई करने की बात कहीं गई. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से बिजली संबंधी समस्या को दूर करने के लिए रेखांकित त्रुटियों को ठीक करने पर सहमति बनी, इसके अलावे अस्पताल परिसर के सभी आरओ मशीन को ठीक कराने, अस्पताल परिसर के शौचालय में टूटे टाइल्स, नल , कमोड को ठीक कराने के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कंबल क्रय करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, मुख्य गेट को व्यवस्थित करने के साथ-साथ अवैध पॉर्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया और व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. समिति के सदस्य सुबोध कुमार साह ने इस अवसर पर रक्त जांच घर में आवश्यक कीट की ससमय आपूर्ति करने, वर्षों से खराब एसी को ठीक करने और अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी जिसको सर्वसम्मति से आवश्यक कार्यवाही हेतु रखा गया. वहीं जीविका दौरान दीदी की रसोई में पहुंचकर वहां कार्यरत स्टाफ से भोजन मेनू की स्थिति पर सवाल हुआ, मानक के अनुसार तीन शिफ्ट में कर्मियों को काम करने का निर्देश दिया गया. रोगियों को पौष्टिक और स्वच्छ आहार देने का निर्देश दिया गया. टूटे हुए बाउंड्री को अविलंब जोड़ने, असामाजिक तत्वों का अस्पताल परिसर में सख्ती से निषेध तय करने पर निर्देश दिया गया. बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे को हटाने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखने को कहा गया. मौके पर उपाधीक्षक डॉ स्वाति सपन के साथ समिति के सदस्य मोती बैठा, सुबोध कुमार साह, अनुराधा शर्मा, ध्रुव प्रसाद, उषा देवी, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
