Motihari: शस्त्र धारकों को थाना में शस्त्र जमा कराने का निर्देश

आयोग के निर्देश के आलोक में शस्त्र धारकों को चुनाव से पहले संबंधित थाने में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है.

By SN SATYARTHI | October 31, 2025 6:15 PM

Motihari: मोतिहारी. आयोग के निर्देश के आलोक में शस्त्र धारकों को चुनाव से पहले संबंधित थाने में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश चुनाव में सुरक्षा उपायों को लेकर दिया गया है. शस्त्र दंडाधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि जो आर्म्स का सत्यापन अब तक नहीं कराये हैं, उन्हें आर्म्स जमा कराना होगा. इसको लेकर संबंधित थानों से शस्त्रधारक को फोन भी किया जा रहा है. जिले में करीब 4211 शस्त्रधारक हैं, जिसमें 2790 लोगों ने शस्त्र जमा करा दिया है. पूछने पर बताया कि अगर किसी को आर्म्स जमा कराने पर खतरा है, तो वैसे लोग शस्त्र कार्यालय में आवेदन दे, जिसे जांचोपरांत मुक्त किया जा सकता है. लेकिन ध्यान देना होगा कि चुनाव में किसी को डराने-धमकाने या उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो. आंकडों के अनुसार अब तक करीब 60 प्रतिशत लोगों ने शस्त्र जमा करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है