Motihari: जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
प्रेमशीला गुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
Motihari: रामगढ़वा . प्रखंड के मुसहरी ग्राम में बिहार सरकार के अनुसुचित जाति जनजाति आयोग की सदस्या प्रेमशीला गुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों ने अंगवस्त्र व फूल माला से अतिथियों को सम्मानित किया. बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है. साथ ही, उन्होंने लोगों से बच्चों को शिक्षा देने पर बल देते हुए कहा कि बगैर शिक्षित हुए समाज का उत्थान नहीं होगा. वहीं जदयू नेता सह भावी प्रत्याशी सुनील सिंह ने कहा नीतीश कुमार का योजना जन्म से लेकर मृत्यु सभी वर्गों के लिए है. मौके पर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुशवाहा, सुनील भूषण ठाकुर, डा अनुकुल सरकार, गोविंद सिंह, मोतिलाल राम, पंचायत अध्यक्ष रामनाथ राम सहित अन्य मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
