Motihari: नौ किलो चरस के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल पर्सा की टीम ने भारत में तस्करी के लिए ले जाई जा रही मादक पदार्थ चरस को जब्त किया है.
Motihari: रक्सौल. नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल पर्सा की टीम ने भारत में तस्करी के लिए ले जाई जा रही मादक पदार्थ चरस को जब्त किया है. इस दौरान चरस तस्करी के कारोबार में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता पुरन चंद भट्ट ने बताया कि सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नं. 13 वाहिनी की टोली ने विशेष सूचना के आधार पर छिपहरमाई गांवपालिका–4, बंजारी स्थित भिष्वा–जानकी टोला सड़क खंड में चेकजांच की. इस दौरान बीआर 22 जे 3550 नम्बर की भारतीय मोटरसाइकिल से फल्स बटम बनाकर छुपाकर रख गए अवस्था में 9 किलो 522 ग्राम चरस बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भारत के बिहार राज्य, पश्चिम चंपारण जिला, बेतिया कोईरी टोला वार्ड नम्बर 37 निवासी 31 वर्षीय गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है. उनके पास से आधार कार्ड और कार्बोन कम्पनी का कीपैड मोबाइल भी जब्त किया गया है. बरामद चरस और गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला जनपद पुलिस को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
