Motihari: भारत-नेपाल बस सेवा स्थगित

नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए पटना से काठमांडू जाने वाली सरकारी बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.

By SN SATYARTHI | September 9, 2025 6:45 PM

Motihari: मोतिहारी. नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए पटना से काठमांडू जाने वाली सरकारी बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. पुन: जब स्थिति सामान्य होगी तो बस का परिचालन किया जायेगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मोतिहारी के डीपो प्रबंधक पुष्पा सिन्हा ने बताया कि नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन यात्रयों का काठमांडू के लिए ऑनलाइन टिकट है, उसे रिर्टन कर पैसा वापस कर दिया जायेगा. इधर काठमांडू जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है