Motihari: सरस्वती पूजा में की ऐसी गलती तो होंगे गिरफ्तार

सरस्वती पूजा के त्योहार को शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संयुक्तदेश में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Motihari: मोतिहारी.सरस्वती पूजा के त्योहार को शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संयुक्तदेश में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पूजा के अवसर पर संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखें. सरस्वती पूजा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता है. पूजा 23 जनवरी को मनाया जाएगा तथा प्रतिमा विसर्जन 24 जनवरी एवं उसके बाद की तिथियां में किया जायेगा. इस अवसर पर कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पूजा पंडाल के लिए बिजली कनेक्शन एवं फायर सेफ्टी मेजर का उपयोग, विवादित स्थल पर मूर्ति स्थापना नहीं हो यह सुनिश्चित करना, निर्धारित तिथि और निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हो इसे सुनिश्चित करना, विवादित मार्गो से विसर्जन जुलूस नहीं निकले इसे सुनिश्चित करना है.

अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम गठित- एसपी

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. अस्त्र- शस्त्र के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है. जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है जो सभी स्थितियों पर नजर रखेगी. बाइक पेट्रोलिंग से भी लगातार गस्ती कराया जाएगा. महिला सुरक्षा बल की प्रतिनिनियुक्ति भी की जाएगी। इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो हर तरह की स्थिति पर नजर रखेंगे.

691 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले भर में चिन्हित कुल 691 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें सदर मोतिहारी अनुमंडल में 219 जगह, सिकरहना अनुमंडल में 143, पकड़ीदयाल अनुमंडल में 45, चकिया अनुमंडल में 121, रक्सौल अनुमंडल में 19,अरेराज अनुमंडल में 30 स्थान पर प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर के पास मेला की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर 24 स्थलों पर भी फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला स्तर पर 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके अतिरिक्त जिला के सभी अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है.

डीएम ने अनुमंडल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

अरेराज. डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा बुधबार को अनुमंडल कार्यालय ,निर्वाचन कार्यालय व डीसीएलआर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.वही बसंत पंचमी मेला ,सरस्वती पूजा व पर्यटकीय विकास के कार्यो की भी पदाधिकारियो से जनकारी लिया गया .वही अनुमंडल में उपस्थित आमलोगों से भी डीएम द्वारा समस्या की जनकारी ली गयी .हरसिद्धि से आये वृद्ध व्यक्ति द्वारा बताया गया कि एक वर्ष से पेंशन नही मिलने से परेशानी की बात बतायी गयी .जिसपर डीएम द्वारा त्वरित करवाई करते हुए एसडीओ को प्रखंड से बात कर पेंशन चालू कराकर सूचित करने का निर्देश दिया गया .डीएम द्वारा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बंसत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया .वही सरस्वती पूजा को लेकर धारा 107 के तहत करवाई व बॉन्ड की समीक्षा किया गया.वहीं डीसीएलआर कार्यालय कर्मियों से भी पूछताछ कर डिस्पोजल की जनकारी ली गयी . एसडीओ अंजली शर्मा,डीसीएलआर,सीओ उदय कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >