बिहार में एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी, ओवरटेक करने के दौरान सड़क हादसे में गई जान

Accident News: बिहार के मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, ओवरटेक करने के दौरान यह भीषण हादसा हुआ.

By Abhinandan Pandey | February 24, 2025 9:26 AM

Accident News: बिहार के मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई. हादसा सेमरा गांव के पास एनएच-27 पर हुआ, जब तेज रफ्तार आर-15 बाइक ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.

बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

मृतकों की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के चितहा गांव निवासी 22 वर्षीय आशुतोष कुमार और आदापुर थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय साहिल कुमार के रूप में हुई. साहिल, आशुतोष का मामा का लड़का था. दोनों अपने बहनोई गोलू ठाकुर के घर कुआंवा गांव जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ.

पुलिस ने संभाला मोर्चा, यातायात बहाल

घटना की सूचना मिलते ही चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल किया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया.

Also Read: पीएम मोदी की सभा से पहले भागलपुर बना सुरक्षा का किला, चप्पे-चप्पे पर पहरा, आसमान से भी रहेगी नजर

परिजनों में मचा कोहराम, जांच जारी

दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है. चकिया थानाध्यक्ष ने लोगों से सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें